शुक्रवार, 30 जनवरी 2009

जिले में वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत के रूप में सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा, प्रदाय सौर्य ऊर्जा लाइटों का भौतिक सत्यापन व संधारण भी जारी

जिले में वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत के रूप में सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा, प्रदाय सौर्य ऊर्जा लाइटों का भौतिक सत्यापन व संधारण भी जारी

ग्वालियर 29 जनवरी 09। जिले में ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) के अन्तर्गत 20 से अधिक ग्रामों के 765 घरों में सौर्य ऊर्जा के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। साथ ही इन गांवों की गलियों को रोशन करने के लिए 95 स्ट्रीट लाइट लगाई गईं हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा द्वारा इन कनेक्शन का भौतक सत्यापन कराया जा रहा है। साथ ही अक्षय ऊर्जा के अधिकारियों को ग्रामीण अंचल में प्रदाय किये गये सौर्य ऊर्जा उपकरणों का सतत संधारण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि अब तक हुए भौतिक सत्यापन में जनपद पंचायत बरई के ग्राम परा में 34 घरेलू सौर्य उपकरण व चार स्ट्रीट लाइट के सौर्य उपकरण चालू हालत में पाये गये हैं। इसी प्रकार ऑंतरी मे 29 होम लाइट व एक स्ट्रीट लाइट, चराई डाँग में 29 होम लाइट व दो होम लाइट, बसौठा में 11 होम लाइट, तिलावली मे 15 होम लाइट व दो स्ट्रीट लाइट, महाराजपुरा में 55 होम लाइट व पाँच स्ट्रीट लाइट, बेरखेड़ा में 12 होम लाइट व दो स्ट्रीट लाइट, सुरहैला में 66 होम लाइट व पांच स्ट्रीट लाइट, बसई कला में 29 होम लाइट व दो स्ट्रीट लाइट, समेड़ी में 24 होम लाइट व दो स्ट्रीट लाइट तथा खिटौरा में 12 होम लाइट व एक स्ट्रीट लाइट चालू हालत में हैं। उक्त ग्रामों में खराब सौर्य ऊर्जा उपकरणों को जल्द ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: