गुरुवार, 29 जनवरी 2009

आज भी होगी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के लिए फोटोग्राफी

आज भी होगी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के लिए फोटोग्राफी

अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी जारी

ग्वालियर 28 जनवरी 09। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसर एक जनवरी 2009 अर्हता तारीख के आधार पर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी जारी है। यह फोटोग्राफी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के मकसद से कराई जा रही है। इस क्रम में 29 जनवरी को भी जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर के अन्तर्गत अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के अन्तर्गत फोटोग्राफी स्थल शा प्रा. वि. भवन मदनपुरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 54,55,62,63,6465 के अन्तर्गत आने वाले इन्द्रा नगर, ग्वालियर, रामनगर व मदनपुरा के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसी प्रकार फोटोग्राफी स्थल विद्या विहार हाई स्कूल नरसिंह नगर, चारशहर का नाका ग्वालियर के मतदान केन्द्र क्रमांक 56,से लेकर 61 तक के अन्तर्गत आने वाली पी एच ई. क्वार्टर, शर्मा कृषि फार्म, प्रसाद नगर, नरसिह नगर, न्यू नरसिंह नगर, श्मशान घाट, दुर्गा विहार कालोनी व ग्रेसिम विहार के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसी प्रकार सुभाष माध्यमिक विद्यालय मंगलगश्वर रोड़ ग्वालियर के केन्द्र क्रमांक 66,से लेकर 76 के अन्तर्गत आने वाले जगनापुरा, सुनारन गली, मंगलेश्वर रोड, जोशियाना, लधेड़ी, सत्यनारायण मोहल्ला, कालोनीपुरा, मेवाती मोहल्ला, मेवातीपुरा तिरछी हाट व घासमंडी के अवशेष मतदाताओं की फोटाग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार शा प्रा वि. लधेड़ी. के केन्द्र क्रमांक 71,72,73,74 के अन्तर्गत आने वाली जहांगीर कटरा, लधेड़ी, जहांगीर कटरा, जगनापुरा, झांसीगंज, मोहल्ला नाईंयान, शीतला गली, गोविन्दपौर के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार नगर निगम वार्ड आफिस नौ महला ग्वालियर के मतदान केन्द्र क्रमाक 77 से लेकर 83 के अर्न्तगत आने वाले ग्वालियर किला, गेस्टहाउस, मैस की पीछे, किला बी मैस, छोटा बाजार, घासमंडी, ढोढापुरा, आऊखाना, कोटेश्वर कालोनी, कोटेश्वर रोड़, नौ महला, केशो  बाग, सुभाषपुरी के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। शा कन्या मा वि. लक्ष्मण तलैया शिंदे की छावनी लश्कर के मतदान केन्द्र क्रमांक 84से लेकर 93 के अन्तर्गत आने वाली  रामदासघाटी, लक्ष्मण तलैया, हनुमान घाटी, एम एल बी रोड, आसमानी माता, नौ गजा रोड, खटीक मोहल्ला, शिंदे की छावनी, डोंगरपुर, डोंगरपुरा, खल्लासीपुरा नम्बर-12 व नबाव साहब का बाड़ा के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी।

      इसी तरह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व के अन्तर्गत फोटोग्राफी स्थल  के डी एस. कान्वेट स्कूल, तृप्ति नगर, मुरार के केन्द्र क्रमांक 56,57,61,62,से लेकर 67 के अन्तर्गत आने वाली कबीर नगर, तकिया कब्रिस्तान, तृप्तिनगर, नई बस्ती, शर्मा कॉलोनी, छत्रपति शिवाजी, शिवाजी नगर, नदी पार टाल, काल्पी नाले के पास की बस्ती, नई बस्ती नदी पार टाल, कबीर कालोनी व श्रीनगर कालोनी के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार शा उ मा वि. क्र-2 बारादरी मुरार के केन्द्र क्रमांक 70 से लेकर 88, तक के अन्तर्गत आने वाली पीतल कारखाना, भगवती कालोनी, झांसी लूप रोड, ठंडी सडक मुरार, गांधी रोड मुरार, राम नगर मुरार, नर्मदा कालोनी, ईदगाह के पास, सम्भाजी कालोनी, डाक्टर प्रकाश नारायण की कोठी, आर्य नगर गली नं.1,2 एवं 4 आर्य नगर कालोनी, गुरूद्वारा संतर, मुखर्जी नगर, सदर बाजार, कासगंज मुरार, गंज मुरार, माल रोड, चिक संतर कालोनी, शम्भूमल की बगीची, गंगा माई संतर, कालीमाई संतर, बहरा पंडित संतर, सत्यनारायण संतर, नदी संतर मुरार, नया संतर मुरार, जैन संतर, कोतवाली संतर, सौदागर संतर, खुला संतर , किचलू का बाड़ा, मथुरा प्रसाद का बंगला, गेरूवाला बंगला, त्यागी नगर, शिवहरे धर्मशाला, मीरानगर, संकटमोचन गली, कंपनी बाग रोड, पृथ्वीराज मार्ग, हनुमान संतर कंपनी बाग, ताँगा अड्डा वूचड़ खाना हनुमान मोहल्ला, अल्पना टाकीज की गली, घासमंडी, दीनमोहम्मद का बाड़ा,नगर निगम मार्केट, नगर निगम कालोनी, सिंधी कालोनी, तिकोनियां मुरार, बजाज खाना, रिसाला बाजार, सिंहपुर रोड, खटीक मोहल्ला, घासमंडी का जमुनादाई मोहल्ला, सुदामापुरी गली नं. 1 2, अखाड़ा मुरार त्यागी नगर, अखाड़ा बाग रोड़, काशीपुरा, पृथ्वीमार्ग मुरार व घासमंडी मुरार के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसी प्रकार चौहान धर्मशाला, चौहान प्याऊ के पास ठाठीपुर के केन्द्र क्रमांक 58,59,60,91,92,93,94,95,96,89,90,97,98,99,100,101,102 के अन्तर्गत आने वाली भगवान कोलोनी, द्वारकाधीश मंदिर कालोनी, दरगाह से प्रारंभ, गौतम नगर, गल्ला कोठार मुरार, गल्ला कोठार, अंबेडकर नगर, भीमनगर, जगजीवन नगर, कुम्हरपुरा मुरार, शिवनगर कुम्हरपुरा, संजय नगर, शिवाजी नगर कुम्हरपुरा, ज्योति नगर कुम्हरपुरा, दुष्यंत नगर, संकुतला पुरी, सारिका नगर, बैंक कालोनी, यमुना नगर, इन्द्रा नगर, बस्ती इन्द्रा नगर, इन्द्रा नगर रिवरव्यु, ठाठीपुर बजरिया, हरनामपुरा बजरिया, कुबेर बिहार, मेहरा कालोनी, नितिन नगर, महात्मा फुले नगर के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार राज्यस्तरीय प्रशिक्षण संस्थान महलगांव के केन्द्र 105,106,107,113,114,115,116 के अन्तर्गत आने वाले पटेल नगर, अर्जुन नगर, महाराणा प्रताप नगर, विश्वविद्यालय परिसर, अनुपम नगर , सरस्वती नगर, कावेरी अपार्टमेण्ट, केलाश विहार, महलगांव, महलगांव गली नं. 1,2 3, पंत नगर, मध्य प्रेदश रा. कर्मचारी आवास के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। शा क उ मा वि. ठाठीपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 117से लेकर 123 के अन्तर्गत आने वाली गोविन्द पुरी, गायत्री विहार, फोरेस्ट कालोनी, चंबंल कालोनी, रेस्ट हाउस चंबंल कोलोनी, कृष्णा विहार, हर्ष नगर, न्यू दर्पण कालोनी, दपर्ण कालोनी के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण के अन्तर्गत आधुनिक बाल मंदिर छत्री बाजार लश्कर में केन्द्र क्रमांक 40,41,42,43,44,80,81,83,84, के अन्तर्गत आने वाले भूरे बाबा की बस्ती, पुल तारागंज ढाल की ओर, तकिया बाली गली, भैंसा चौकी, स्वर्ण रेखा का किनारा, अशोक कालोनी, फूट मार्केट, छत्री के अंदर का भाग, ढोली बुआ का पुल, खासगी बाजार का पुल, जनकगंज रोड, विंचुकर की गोठ, चावड़ीबाजार, चावड़ीबाजार मेन रोड, ओदक का बाड़ा, फड़निस की गोठ, लक्ष्मीगंज रोड़, कदम साहब का बाडा, शिंदे की गोठ, छत्री मंडी के पीछे का भाग, बतासे वाली गली, मोटे गणेश वाली गली, नागदेव वाली रोड़, जनकगंज के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार माधव म वि. नई सड़क लश्कर के केन्द्र क्रमांक 45,46,47,48,49,51,52,54,76,77,78 के अर्न्तत आने वाली जनकगंज रोड, वर्गे की गोठ, शिंदे का बाड़ा, ऊदाजी का पायगा, मेबाती मोहल्ला, खाते वाली गली, पाठशाला वाली गली, जीवाजीगंज रोड़, नई सड़क, शांति नगर, गली किनारे, वावनपायगा, बन्नेखां का बाड़ा, बैंक कालोनी, न्यू जौहरी कालोनी, शेख की बगिया, भाड़ो वाली गली, नई सड़क, रस्सी वाला मोहल्ला, नक्काशा नं. 1 2, तेली की बजरिया, बृजबिहार कोलीनी, वावली की पायगा, नालाबंदों का मोहल्ला, वावन पायगा, आप्टे की पायगा, जोहरी कालोनी, नई सड़क लश्कर, गलगले मोहल्ला, टोंक वाली बगिया, रामकुई, ढमढेरे की गोठ, बक्शी की गोठ, शक्कर कोलीनी, मदने की गोठ, कैंथ वाली गली, शिवराम कोले का बाड़ा, साठे की गोठ के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार खेतान मंडप, काजल टाकीज के पीछे फाल्का बाजार लश्कर में केन्द्र क्रमांक 53,55,56,57,58,59,60,61,62,63,64,65 के अन्तर्गत आने वाले भोईयाना मोहल्ला, सूबे की गोठ, शास्त्री नगर, मैना वाली गली, डलिया वाला मोहल्ला, बृजमोहन की बगिया, रामकुई, मेन शिंदे की छावनी, माता वाली गली, फालका बाजार, भारत टाकीज, भारत टाकीज के सामने वाली पहली स्वर्ण रेखा नाला किनारा, भारत टाकीज रोड़, नबाव साहब का कुंआ, आदर्श कालोनी, पचिया की गंजी, रामबाग कोलोनी, अलीजा बाग, पारदी मौहल्ला, कर्नल साहब की डियोढ़ी, कमल सिंह का बाग,  कर्नल साहब की बगिया, कमल सिहं का बाग एक व तीन, घोंसियों का मोहल्ला, जिन्सी नाला नं. -1, जरी पटका नं. 1,23, हनुमान नगर, फालका बाजार के के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी। इसीप्रकार रामनारायण धर्मशाला दौलतगंज लश्कर के केन्द्र क्रमांक 66,67,68,70,71,72,73,74,75,79 के अन्तर्गत आने वाली खुर्ज वाला मोहल्ला, जिन्सी नाला नं.-2, भापकर की गोठ, जगताप की गोठ, पाटनकर बाजार, निम्बालकर की गोठ , दौलतगंज रोड़, हम्मालों का मोहल्ला, घोरपड़ का बाड़ा, जयनियों का बाड़ा, राधा बाक्षर की गोठ, पारख जी का बाड़ा, नहार खाना, डीडवाना ओली, दही मंडी, दौलत गंज, राजा बाक्षर का बाड़ा, मोहन सिंह का बाड़ा, टोपी बाजार, जालिम सिंह की गोठ, टकसाल गली, दाना ओली, घोसी बाड़ा, कसेरा ओली, नई सड़क, मोची ओली, मनी राम का बाड़ा, सर्राफा बाजार, मोर गली, मोर बाजार , भाऊ का बाजार, और फौजदारों का मौहल्ला के अवशेष मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: