शनिवार, 31 जनवरी 2009

विभिन्न क्षेत्रों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया

विभिन्न क्षेत्रों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 30.01.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में छप्पर वाला पुल, षिन्दे की छावनी, फालका बाजार, दौलतगंज, बाडा से ठेले वालों को हटवाया गया। फूलबाग क्षेत्र में लगे अवैध ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। इसके बाद कम्पू रोड हॉस्पीटल बाउन्ड्री के सहारे से लगे ठेले वालों को हॉकर्स जॉन में भेजा गया। लक्कड़खाना रोड, माघौगंज रोड, माधौगंज चौराहा, रॉक्सी रोड, कटोराताल रोड, नजरबाग मार्केट, बाडा आदि क्षेत्रों से ठेले वालों को हटवाया गया ।

मदाखलत दस्ता अतिक्रमण हटाते हुये जनकगंज, लक्ष्मीगंज रोड, डॉ. कमलकिषोर चौराहा, ए.बी. रोड, कटी घाटी, बहोडापुर चौराहा, गरगज कॉलोनी रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जॉन में भेजा गया । चेतकपुरी रोड, माधवनगर चौराहा, कटोराताल रोड, मांडरे की माता चौराहा, आमखो, कम्पू, रॉक्सी रोड बाडा, सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, पुल एवं फूलबाग आदि स्थानों से 32 आवारा मवेषी पकडवाकर खिडक झॉसी रोड में दाखिल कराये गये ।

कार्यवाही के दौरान सत्यपाल सिंह चौहान, राधेष्याम षर्मा, सुघर सिंह, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: