हुरावली की महिलाओं को अब मटका लेकर पानी के लिये नहीं भटकना पडेगा : महापौर
ग्वालियर दिनांक 03.02.2009- हुरावली क्षेत्र में आगामी 6 माह बाद महिलाओं को सिर पर मटका रखकर पानी की तलाश में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज हुरावली में 2 करोड़ 43 लाख रू. की लागत से प्रस्तावित अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 1.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी निर्माण का कार्य प्रांरभ कराते हुये व्यक्त किये।
उन्होनें कहा कि हुरावली क्षेत्र को म0प्र0 गरीबोन्मुखी योजनांतर्गत अधोसंरचना विकास के लिये चुना गया है, शीघ्र ही यहां 2 करोड़ 43 लाख रू. की लागत से प्रांरभ हुये निर्माण कार्यों से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। इस राशि से 91 लाख रूपयें की सीमेण्ट कंक्रीट 76 लाख रू. से पेयजल समस्या निवारण 70 लाख की लागत से सीवर एवं 7 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जावेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गंगा देवी रामकुमार पाल ने हुरावली क्षेत्र को विकास की धारा में शामिल करने के लिये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गरीबोन्मुखी योजना के तहत हुये इस क्षेत्र के विकास से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा।
कार्यक्रम के प्रांरभ में ''डी.एफ.आई.डी.'' द्वारा हुरावली क्षेत्र में बनाये गये रेजीडेण्ट कम्युनिटी वालण्टियरों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
महापौर श्री शेजवलकर ने स्थल पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि टंकी भरने के लिये टयूवबैल खनन का कार्य शीघ्र प्रांरभ किया जावे ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर निगम के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, सहायक आयुक्त श्याम खरे, सहायकयंत्री पी.एच.ई. जागेश श्रीवास्तव, म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना इंजीनियरिंग कन्सलटेण्ट मेहदीदत्ता एवं भोपाल से पधारे इंजीनियरिंग कन्सलटेण्ट जी.के. राव तथा नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें