प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत ढ़ाई हजार महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
बाल विकास परियोजना क्रमांक एक व दो द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर
ग्वालियर 7 फरवरी 09। बाल विकास परियोजना शहरी क्रमाक एक व दो में प्रोजेक्ट मुस्कान के अन्तर्गत 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दो स्थानों पर लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में 2 हजार 473 महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट मुस्कान के अंतर्गत शहरी परियोजना क्रमांक - 1 के अन्तर्गत हेम सिंह की परेड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 1375 बच्चों व 535 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में 70 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच भी कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. बीना प्रधान, डॉ. सुजाता बापट, डॉ. के एन. शर्मा, डॉ. चतुर्वेदी आदि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। चिकित्सकों द्वारा बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समारोह पूर्वक सम्पन्न हुए शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्री नरेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर 10 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत एन एस सी. (बचत पत्र) प्रदाय किये गये।
इसी प्रकार प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमाक-2 के अन्तर्गत सिविल अस्पताल ग्वालियर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 234 गर्भवती व धात्री माताओं तथा 329 बच्चों जिसमें से छ: विकलांग बच्चे भी सम्मिलित हैं, का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइंयां दी गईं। स्वास्थ्य परीक्षण में विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी चौधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता गुप्ता फिजीशियन डॉ. एम. के. गुप्ता एवं ई. एन. टी. डॉ. आर एन. गुप्ता द्वारा पूर्ण तन्मयता के साथ शिविर में उपस्थित महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में वार्ड पार्षद श्रीमती भगवती राजपूत द्वारा उपस्थिति दर्ज कर अपने समक्ष शिविर की गतिविधियों का संचालन सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें