सोमवार, 4 मई 2009

पब्लिक स्‍कूल प्रवेश योजना में रिक्त आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 मई

पब्लिक स्‍कूल प्रवेश योजना में रिक्त आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 मई

ग्वालियर, 3 मई 09। आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की पब्लिक स्कूल में प्रवेश की योजना के तहत वर्ष 2009-10 में अनुसूचित जाति जनजाति के प्रतिभावान छात्रों को सिंधिया स्कूल फोर्ट में नि:शुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं । अनुसूचित जाति जनजाति के वे छात्र जिन्होने इस वर्ष कक्षा 5 वी उत्तीर्ण की है तथा वे छात्र जिन्होने कक्षा 6 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है, ऐसे छात्र क्रंमश: कक्षा 6 वी एवं कक्षा 7 वी में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेगें ।

 

       सिंधिया स्कूल फोर्ट में प्रवेश योजनान्तर्गत केवल अनुसूचित जाति के 3 छात्र तथा अनुसूचित जनजाति के 3 छात्रों को मेरिट के आधार पर क्रंमश: कक्षा 6 वी एवं 7 वी में प्रवेश दिया जावेगा । कोरे रिक्त आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 मई 2009 है । आवेदन के साथ छात्र का जन्म प्रमाण पत्र,अंकसूची,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवासी तथा आय प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाणीकरण एवं पांच रंगीन फोटो लगाना अनिवार्य होगा । भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2009 हैं । समस्त छात्रों को रोल नम्बर 12 मई 2009 को जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर से प्रदाय किए जायेगें । उल्लेखनीय है कि आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करने तथा जमा करने की प्रक्रिया अवकाश के दिनों में भी की जा सकेगी । इसके लिये कार्यालय का दूरभाष नम्बर 2330948 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी । समस्त छात्रों की प्रवेश परीक्षा 15 मई 2009 को प्रात: 9.00 बजे सिंधिया स्कूल फोर्ट केम्पस में प्रारम्भ होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: