राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिये प्रस्ताव आमंत्रित
प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय में 30 जून तक जमा कराये जा सकेंगे
ग्वालियर 3 मई 09। भारत के राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन् के जन्म दिवस 5 सितम्बर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। सम्मान समारोह में प्रदेश के उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाता है। सम्मान स्वरूप 25 हजार रुपये की नगद राशि, शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वर्ष 2009 के लिये संस्था प्रमुखों के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। उक्त प्रस्ताव के चयन के लिये जिला स्तर पर जिला स्तरीय चयन समिति, संभाग स्तर पर संभाग स्तरीय चयन समिति तथा राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान करने के लिये लोक शिक्षण संचालनालय ने संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव भेजने के लिये तिथियों का निर्धारण किया है। कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर प्रस्तावों का संकलन 31 मई, 2009 तक किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रस्तावों का परीक्षण कर संभाग स्तर पर भेजे जाने की कार्यवाही 15 जून, 2009 तक की जा सकेगी। संभाग स्तर पर प्रस्तावों का परीक्षण कर लोक शिक्षण संचालनालय को चयनित प्रस्ताव 30 जून, 2009 तक भेजे जा सकेंगे।
उक्त पुरस्कारों में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में सेवारत 10 शिक्षकों के प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। नि:शक्त बच्चों की समेकित शिक्षा में विशेष योगदान हेतु एक प्रस्ताव तथा तीन प्रस्ताव मान्यता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में सेवारत शिक्षकों के आमंत्रित किये गये हैं। शिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक निर्देश तथा प्रपत्र विभागीय वेबसाइट deo.list@mp.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें