जल संकट से निबटने के लिये चार कन्ट्रोल रूम स्थापित
ग्वालियर दिनांक 03.05.2009- प्रभारी निगमायुक्त सुरेश शर्मा द्वारा जल संकट से निबटने के लिये गत दिवस कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में जलप्रदाय के कार्यपालनयंत्री श्री गोड़िया द्वारा प्रस्तावित चार उपखण्डों की स्थापना की गई। इन कन्ट्रोल रूमों के प्रभारी अधिकारी चारों सहायक आयुक्त रहेंगे। इन कन्ट्रोल रूमों में सहायकयंत्री एवं उपयंत्री को भी तैनात किया गया है।
गोरखी टंकी पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है इस कन्ट्रोल रूम में उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्र. 1 व 2 की शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जयकृष्ण गौड़, सहायक आयुक्त को बनाया गया है। इसके प्रभारी सहायकयंत्री अरविन्द्र शर्मा एवं डी.के. गुप्ता होंगे तथा कन्ट्रोल रूम पर एस.के. शर्मा उपयंत्री भी उपस्थित रहेंगे। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 2438315 है तथा इसके सहायकयंत्रियों के दूरभाष न. 9993096766, 9993096749 तथा उपयंत्री का दूरभाष 9993096768 है।
दूसरा कन्ट्रोल रूम जयेन्द्रगंज पर स्थापित किया गया है इस कन्ट्रोल रूम में उपखण्ड लश्कर पूर्व क्र. 1 व 2 की शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जगदीश शर्मा, सहायक आयुक्त को बनाया गया है। इसके प्रभारी सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव एवं के.सी. अग्रवाल होंगे तथा कन्ट्रोल रूम पर अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 2438394 है तथा इसके सहायकयंत्रियों के दूरभाष न. 9993096733, 9993096757 तथा उपयंत्री का दूरभाष 9893383832 है।
तीसरा कन्ट्रोल रूम क्षेत्रीय कार्यालय तानसेन नगर पर स्थापित किया गया है इस कन्ट्रोल रूम में उपखण्ड ग्वालियर की शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी गुलाबराव काले, सहायक आयुक्त को बनाया गया है। इसके प्रभारी सहायकयंत्री एस.एल. बाथम होंगे तथा कन्ट्रोल रूम पर जण्ेडल सिंह नरवरिया भी उपस्थित रहेंगे। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 2438363 है तथा इसके सहायकयंत्रियों के दूरभाष न. 9993096734 तथा उपयंत्री का दूरभाष 9993096774 है।
चौथा कन्ट्रोल रूम ठाटीपुर टंकी, मुरार पर स्थापित किया गया है इस कन्ट्रोल रूम में उपखण्ड मुरार की शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी रामकिशोर गुप्ता, सहायक आयुक्त को बनाया गया है। इसके प्रभारी सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया होंगे तथा कन्ट्रोल रूम पर राजीव पाण्डे भी उपस्थित रहेंगे। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 4082800 है तथा इसके सहायकयंत्रियों के दूरभाष न. 9993096735 तथा उपयंत्री का दूरभाष 9981132268 है।
निगमायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि पानी की समस्या के संबंध में वे अपनी शिकायतें उपरोक्त कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करावें तथा आवश्यकता पड़ने पर इन दूरभाषों पर सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्या का निराकरण करावें।
जल संकट को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल कार्य कराये जाने हेतु सभी सहायकयंत्रियों को 5-5 हजार रू. की राशि के कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सहायकयंत्री उपरोक्त कार्य सहायक आयुक्तों की सहमति के पश्चात ही पूर्ण करावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें