शनिवार, 2 मई 2009

रोशनी में बाधा रहित वातावरण में विद्यालय एवं कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न

रोशनी में बाधा रहित वातावरण में विद्यालय एवं कक्षा  प्रबंधन पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न 

ग्वालियर 2 मई 09 । रोशनी रामकृष्ण आश्रम में वॉलकार्ट फाउण्डेशन द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम  के अंतर्गत बाधा रहित वातावरण में विद्यालय एवं कक्षा  प्रबंधन  विषय पर दिनांक 2 मई 2009 को कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती बिसेन , प्राचार्या रामकृष्ण विद्या मन्दिर उपस्थित थी।  उन्हों ने कहा समाज में किसी भी परिवार में विकलांग बच्चा अगर हो जाता है तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है ,मेैने ऐसे बच्चें देखें है जो घरों में कुछ करतें है, अगर उन्हें स्कूलों तक लाया जाये तो वे और भी सक्षम हो सकते है।  

रोशनी रामकृष्ण आश्रम की निदेशिका श्रीमती मंजुला पाटणकर ने बताया कि नि:शक्त बच्चें  मुख्य धारा के स्कूलों में प्रवेश पा रहे है । इन विद्यालयों आौर स्कूलों को सहयोग देंने में रोशनी  तत्पर है । भारतीय संविधान के अनुसार विकलांग बच्चों के अधिकारों को संरक्षित किया गया है  एक्ट 1995 इस कानून के अनुसार  प्रत्येक स्कूल में बाधा रहित बातावरण होना चाहिये जिसमें नि:शक्त छात्र एवं छात्राओं को आने जाने में असुविधा न हो ।

राष्ट्रीय न्यास के बारे में बताया कि यह चार विकलांगताओं पर कार्य करता है जैसे मानसिक मंदता, सेरिब्रल पाल्सी ,ऑटिज्म एवं बहुविकलांगता और राष्ट्रीय न्यास से मिलने बाली योजनाओं जैसे निरामय स्कीम, उद्यम प्रभा, ज्ञान प्रभा के बारे में जानकारी दी । आर ,सी, आइ रि हेव काउन्सिल ऑफ इण्डिया द्वारा रोशनी में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने जा रहें है । 

कार्यक्रम के मुख्य बक्ता श्री विवके श्शर्मा थैरेपिस्ट एवं श्रीमती राखी अस्थाना ने  बाधा रहित वातावरण में विद्यालय एवं कक्षा  प्रबंधन  पर पूर्ण रूप से जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपने बिन्दुओं को रूचिकर प्रयोंगों द्वारा सम्पन्न कराया ।   कार्यशाला में 8 स्कूलों  दिल्ली पब्लिक स्कूल,ग्वालियर ग्लोरी जूनियर तथा सीनियर, इ जी एस बेंगलेस कम्पू , फालका बाजार एवं रामकृष्ण आश्रम के तीन स्कलों के कुल 16 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: