मुरैना का पटवारी निलंम्बित
मुरैना 2 मई 09। अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री संदीप मांकिन ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पटवारी हल्का नम्बर 12 पिडावली के पटवारी श्री रिषीकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय मुरैना रहेगा ।
विदित हो कि उक्त पटवारी की डयूटी लोक सभा निर्वाचन में गाइड के रूप में पोलिंग पार्टी के साथ लगाई गई थी । श्री शर्मा नियत समय पर शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज पर उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण संबंधित रूट पर जाने वाला वाहन लगभग तीन घंटे अकारण रूका रहा । श्री शर्मा के विरूध्द शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बन की उक्त कार्रवाई की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें