मुरैना के चार मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक पुर्नमतदान सम्पन्न
ग्वालियर 2 मई 09/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मुरैना जिले के चार मतदान केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के बीच शांति पूर्ण पुर्नमतदान सम्पन्न हुआ । ज्ञात हो कि आयोग द्वारा जिले के उक्त मतदान केन्द्रों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 के अन्तर्गत 30 अप्रैल को आयोजित मतदान को शून्य घोषित कर पुर्नमतदान की अनुमति दी गई थी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के 63- पिपरधान, 05 सुमावली के 34-नंदगांगोली, 06 मुरैना के 21 सिंगलवस्ती रैनबसैरा मुरैना शहर और 07 दिमनी के 71- हरिगंवा मतदान केन्द्रों पर आज नये सिरे से मतदान कराया गया ।
विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 63 पिपरधान पर 59.07 प्रतिशत मतदान हुआ । विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली के मतदान केन्द्र 34 नंदगांगोली पर 42.13 प्रतिशत, विधान सभा क्षेत्र 06मुरैना के मतदान केन्द्र 21- सिंगलवस्ती रैनबसैरा मुरैना शहर पर 60.16 तथा विधान सभा सभा क्षेत्र 07 दिमनी के मतदान केन्द्र 71 हरिगंवा में पर 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें