शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

फर्म पर 397.37 लाख बकाया: फर्म का क्रय-विक्रय अवैध घोषित

फर्म पर 397.37 लाख बकाया: फर्म का क्रय-विक्रय अवैध घोषित

ग्वालियर, 16 फरवरी 2010/ ग्वालियर वृत्त -2 के वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया कि मेसर्स सी.टी.कॉटन यार्न लिमिटेड की मालनपुर स्थित फैक्टी 25 बी इण्ङ एरिया मालनपुर वाणिज्यिक कर विभाग के अधीन कुर्क शुदा संपत्ति है। जिसका टिन-23295202401 है। फर्म पर वाणिज्यिक कर की विभिन्न वर्षों के तीन करोड़ 97 लाख 37 हजार रूपये बकाया  है। बिना विभाग की अनुमति के इस संपत्ति का क्रय-विक्रय म.प्र. वैट अधिनियम के तहत अवैध होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: