शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

गृह राज्यमंत्री श्री कुशवाह की स्वेच्छानुदान निधि से 64 हितग्राहियों को सहायता वितरित

गृह राज्यमंत्री श्री कुशवाह की स्वेच्छानुदान निधि से  64 हितग्राहियों को सहायता वितरित

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय के मुख्य आतिथ्य में बंटी सहायता

ग्वालियर 14 फरवरी 10। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की स्वेच्छानुदान निधि से आज 64 हितग्राहियों को एक लाख रूपये से अधिक सहायता राशि मुहैया कराई । राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुये सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह समेत एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, नगर निगम परिषद के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जौदान, पूर्व मंत्री श्री बालेन्दु शुक्ल, पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, पार्षद श्रीमती अंजली रायजादा व श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह, गृह राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी श्री सतीश शाक्यवार सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं लाभान्वित हितग्राही मौजूद थे ।

      गृह राज्यमंत्री श्री कुशवाह के समाधिया कालोनी लश्कर स्थित निवास पर आयोजित हुये इस कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीब परिवारों के एक हितग्राही को पांच हजार रूपये, 28 हितग्राहियों को 2100-2100 रूपये  तथा 35 हितग्राहियों को 1100-1100 रूपये की राशि के चेक इलाज एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वितरित किये गये ।

      राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय ने इस अवसर पर कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह द्वारा मंत्री स्वेच्छानुदान राशि का वितरण किया जाता है इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने श्री कुशवाह की कार्यशैली की सराहना करते हुये कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरे हैं । श्री शीतला सहाय ने कहा कि सरकार नीतियां निर्धारित करती है और उन नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मंत्रियों पर होती है । गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह इस जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी ढंग से कर रहे हैं ।

      गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि जरूरतमंद गरीबों की मदद के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने तमाम कार्यक्रम बनाये हैं । साथ ही उनको दी जाने वाली सहायता राशि में भी इजाफा किया है ।         श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद गरीबों तक मदद पहुंच सके इसका उन्होंने सदैव ख्याल रखा है । इसी बात को ध्यान में रखकर मंत्री स्वेच्छानुदान निधि का ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में उनके द्वारा वितरण किया जा रहा है ।

      कार्यक्रम में एम पी एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन व पूर्व मंत्री श्री बालेन्दु शुक्ल ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री किशोर राठौर ने एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्री सुघर सिंह पवैया ने किया ।

      लाभान्वित हितग्राहियों में श्रीमती ललतो बाई, श्री गनी मोहम्मद, कुमारी पूजा जाटव, कुमारी आरती शर्मा, श्री राकेश कुशवाह, कुमारी नीतू कुशवाह, कुमारी दीपिका जाटव, कुमारी प्रियंका जाटव, श्रीमती ममता चौरसिया, कुमारी पूनम कुशवाह, कुमारी प्राची श्रीवास्तव, कुमारी प्रीति पाल, कुमारी प्रिया चौहान, कुमारी रचना कुशवाह, कुमारी ज्योति प्रजापति, श्री राजेश जाटव, कुमारी बेबी कुशवाह, श्रीमती भगवती देवी, कुमारी ज्योति शर्मा, श्रीमती शीला जाटव, श्रीमती रजनी, श्रीमती विमला लाटव, श्रीमती शीला शाक्य, श्रीमती हेमवती कुशवाह, कुमारी कृष्णा कुशवाह, कुमारी काजल जाटव, श्रीमती आशा, श्रीमती शीला बाई, श्री गोपालदास धानुक, श्री कल्लूराम सविता, श्री शंकर माहौर, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री विनोद धाकड़, श्री कैलाश कुशवाह, श्रीमती छायादेवी सविता,         श्री जगदीश श्रीवास्तव, श्री धमेन्द्र कुशवाह, कुमारी निगार बानो, श्रीमती रामश्रीबाई कुशवाह, श्री राजू कुशवाह, श्रीमती गुड्डी कुशवाह, श्रीमती सिध्दिका , श्रीमती जलदेवी, श्रीमती रामकली कुशवाह, श्रीमती बालो बाई कुशवाह, श्रीमती हीरोबाई कुशवाह,       श्री लोचनदास कुशवाह, श्री खुमान सिंह कुशवाह, श्रीमती जानकी देवी कुशवाह, श्रीमती मालती कुशवाह, श्री नरेन्द्र सिंह माहौर, श्रीमती मीना कुशवाह, श्रीमती माया राठौर, श्रीमती कस्तूरी जाटव, श्री फिरोज खां, श्रीमती आशा गुप्ता, श्री मोहन लाल अग्रवाल, श्रीमती मथरो बाई कुशवाह, श्री लक्ष्मी नारायण पांडे, श्री भारत जाटव, श्री गिरधारी लाल होतचंदानी, कुमारी भारती कुशवाह, एवं कुमारी पूजा कुशवाह शामिल हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: