शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

शहरी गरीबों को रोजगार वृध्दि के लिये कौशल प्रशिक्षण

शहरी गरीबों को रोजगार वृध्दि के लिये कौशल प्रशिक्षण

आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी

ग्वालियर 16 फरवरी 10। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशानुसार स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के शहरी गरीबों को रोजगार वृध्दि के लिये कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी गरीब युवक-युवतियों, पुरूष-महिलाओं का व्यवसायिक एवं तकनीकी कौशल के लिये चयन किया जाना है । इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है ।

      जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन ए खान ने बताया कि योजना के तहत व्यवसायिक एवं तकनीकी कौशल में विभिन्न प्रकार की सेवा व्यापार और उत्पाद गतिविधियों के साथ-साथ स्थानीय कौशल, स्थानीय दस्तकारी निर्माण, अन्य संबध्द सेवाओं के लिये नोडल संस्थाओं की पहचान तथा प्रशिक्षण कार्य के संपादन के लिये चयन होगा । कौशल प्रशिक्षण को प्रत्यापन, प्रमाणन से जोड़ा जायेगा और प्राधिकृत करने एवं प्रमाणीकरण से संबध्द किया जायेगा । इसके लिये आईआईटी, एनआईटी, उद्योग संघ, उत्कृष्ट इंजीनियरिंग कालेज, प्रबंधन संस्थाओं, संस्था, अन्य उत्कृष्ट एजेन्सियां जैसे श्रेष्ठ संस्थानों, प्रशिक्षण संस्थाओं जैसे आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों, श्रमिक विद्यापीठ, इंजीनियरिंग कालेज, सरकारी, निजी या स्वैच्छिक संगठन तथा निर्मिती केन्द्रों से निर्धारित प्रपत्र में         24 फरवरी तक आवश्यक दस्तावेजों और 25 हजार सुरक्षा निधि की एफडीआर के साथ जिला शहरी विकास अभिकरण ठाठीपुर में आवेदन किये जा सकते हैं । सुरक्षा निधि की एफडीआर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर के नाम देय होगी । सुरक्षा निधि से शासकीय प्रशिक्षण संस्थान व संस्थायें मुक्त रहेंगी ।

      योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण की अधिकतम अवधि छ: माह तक तथा प्रति हितग्राही अधिकतम व्यय राशि 10 हजार रूपये मान्य है । जो अलग-अलग प्रशिक्षण के लिये भिन्न-भिन्न हैं । इसमें मटेरियल लागत, प्रशिक्षण शुल्क, टूल किट लागत, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वहन किये जाने वाले अन्य विविध खर्चे और प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाने वाला मासिक वजीफा शामिल है ।

      इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर कार्यालय से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है । साथ ही निर्धारित प्रपत्र 100 रूपये का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है ।

 

1 टिप्पणी:

अनिल चौधरी ने कहा…

shahari gareebo se jude gwl. k plan aour kya kya hain. sthaniya star pr v kuchh hai kya.