मंगलवार, 11 दिसंबर 2007

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2007-अंतिम परिणाम घोषित

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2007-अंतिम परिणाम घोषित

       संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा(1)-2007 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है । इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग एवं साक्षात्मकार का आयोजन रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, नैवल एकेडमी गोवा के 124वें कोर्स के लिए और एयरफोर्स स्टेशन, बेगम्पट, हैदराबाद (प्री पऊलारइंग) प्रशिक्षण कोर्स अर्थात् 183वें कोर्स के लिए किया गया था ।

       विविध कोर्सोंविंगों में कुछ सर्वनिष्ठ सदस्य हैं । सरकार द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार इंडियन मिलिट्री एकेडमी में रिक्तियों की संख्या 250 है जिसमें एनसीसी के सी प्रमाण पत्र (सेना विंग) धारकों के लिए 32 आरक्षित पद शमिल हैं । नैवल एकेडमी गोवा के लिए रिक्तियों की संख्या 30 है (जिसमें एनसीसी के सी प्रमाण पत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 6 आरक्षित पद शामिल हैं।)

       इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के परिणाम को नहीं शामिल किया गया है ।

      संघ लोक सेवा आयोग का इसके परिसर में परीक्षा कक्ष भवन के निकट एक सहायता केन्द्र है । उम्मीदवार इस केन्द्र से उनकी परीक्षाभर्ती के संबंध में कोई भी सूचना स्पष्टीकरण कार्यकाल के दिनों में 10.00 बजे दिन से शाम 5.00 तक व्यक्तिगत तौर पर या 23381125, 230988543 टेलीफोन नं0 पर प्राप्त कर सकते हैं ।

       उम्मीदवार परिणाम से संबंधित सूचना संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट   http://www.upsc.gov.in  पर भी प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: