स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी की स्मृति में आज व्याख्यान
देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार-लेखक भाग लेंगे
प्रदेश के यशस्वी पत्रकार स्वर्गीय माणिकचन्द्र वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर जनसम्पर्क संचालनालय म.प्र. द्वारा 'स्व. माणिकचन्द्र वाजपेयी स्मृति' का आयोजन रवीन्द्र भवन में 27 दिसम्बर को किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनसम्पर्क एंव संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अध्यक्षता में 'मूल्यों का संरक्षण और पत्रकारिता' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सम्पादक भाषा श्री वेदप्रताप वैदिक, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद श्री राजनाथ सिंह, महानिदेशक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल श्री अच्युतानन्द मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार लेखक एवं पूर्व सम्पादक दैनिक भास्कर श्री महेश श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजाशंकर विचार प्रकट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता और मूल्यधारित पत्रकारिता के लिये स्व. माणिकचन्द्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार स्थापित किया गया है। स्व. वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर गत वर्ष यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार तथा राष्ट्रधर्म के पूर्व सम्पादक श्री भगवतीधर वाजपेयी (जबलपुर) को प्रदान किया गया।
सरलता, सादगी तथा अपनत्व के प्रतीक स्व. माणिकचन्द्र वाजपेयी का जन्म 7 अक्टूबर 1919 को वटेश्वर जिला आगरा (उ.प्र.) में हुआ था। उन्होंने लहरौली जिला भिण्ड से प्रकाशित 'देशमित्र' के सम्पादक के रूप में पत्रकारिता की शुरूआत की थी। वे दैनिक स्वदेश इंदौर से पत्र के स्थापना वर्ष 1966 से ही जुड़े थे और 1968 से 1985 तक वे इसके सम्पादक रहे। उन्होंने 'स्वदेश' भोपाल, जबलपुर, सागर व रायपुर, बिलासपुर के सलाहकार सम्पादक तथा स्वदेश ग्वालियर, गुना तथा झांसी के प्रधान सम्पादक के रूप में 1987 से 2005 तक पत्रकारिता की नई पौध का अंतिम समय तक पथ प्रदर्शन किया। उन्होंने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर आधा दर्जन से अधिक पुस्तकों की रचना भी की थी तथा उनकी कई लेखमालाएं बहुचर्चित रहीं। स्व. वाजपेयी का महाप्रयाण विगत 27 दिसम्बर 2005 को ग्वालियर म.प्र. में हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें