मंगलवार, 11 दिसंबर 2007

टेलीकॉम 2007 12 दिसंबर से शुरू

टेलीकॉम 2007 12 दिसंबर से शुरू

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह बुधवार, 12 दिसंबर, 2007 को राजधानी में इंडिया टेलीकॉम-2007 डिजिटल डिवाइड टू डिजिटल अपार्चुनिटीज सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे।

       इसका आयोजन दूरसंचार विभाग और फिक्की कर रहे हैं। इससे पहले 16 अक्टूबर 2007 को एक कार्यक्रम में त्रिपक्षीय ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके है जिसके अनुसर सर्वप्रथम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के अंतर्गत टेलीकॉम सेंटर्स आफ एक्सेलेंस आइडिया सेल्युलर लि0 मिलकर कर रहे हैं। दूसरा सहयोग अनुबंध आईआईएम अहमदाबाद और वोडाफोन के बीच हो रहा है।

       प्रदर्शनी की इंडिया टेलीकॉम श्रृंखला हर वर्ष आयोजित की जाएगी।     

 

कोई टिप्पणी नहीं: