गुरुवार, 27 दिसंबर 2007

राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) 30 दिसम्बर को

राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) 30 दिसम्बर को

राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) का आयोजन 30 दिसम्बर को किया गया है। यू.जी.सी. द्वारा आयोजित इस परीक्षा के आयोजन का दायित्व मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। यू.जी.सी.-नेट परीक्षा समन्वयक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न 38 विषयों के कुल 1097 विद्यार्थी शामिल होंगें।

नेट परीक्षा के लिये स्थानीय कैरियर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। समस्त उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। यदि किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र प्राप्त ना हुए हों तो वे 27, 28 एवं 29 दिसम्बर को म.प्र. भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, गैस राहत भवन, गोविन्दपुरा भोपाल से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र अथवा भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार के प्रवेश पत्र नहीं बनाये जायेगें।

परीक्षा में 38 विषयों के कुल 1097 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्रों के निर्धारित समय अनुसार प्रथम प्रश्न पत्र (अनिवार्य) प्रात: 9.30 बजे से 10.45, द्वितीय (वैकल्पिक) प्रात: 10.45 से दोपहर 12 बजे, तृतीय प्रश्न पत्र (वैकल्पिक) अपरान्ह 1.30 बजे से 4 बजे तक होगा। समस्त उम्मीदवारों को परीक्षा के समय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: