सोमवार, 26 सितंबर 2011

शनि वृद्ध होकर अस्त हुये, शारदीय नवरात्रि 28 से प्रारंभ होंगी

शनि वृद्ध होकर अस्त हुये, शारदीय नवरात्रि 28 से प्रारंभ होंगी
Narendra Singh Tomar "Anand"
ग्वालियर 26 सितंबर आज प्रात: शनिदेव वृद्धावस्था में अस्त भी हो गये, शनि देव पिछले हफ्ते से वृद्ध होना शुरू हुये थे । शनिदेव वृद्धावस्था में ही अब 30 अक्टूबर को उदय होंगें लेकिन अति वृद्ध एवं कमजोर होने से प्रभावहीन रहेंगें ।
इसके साथ ही 28 सितंबर को पितृपक्ष पूर्ण होकर शारदीय नवरात्र उत्सव प्रारंभ होगा इस बार तृतीया तिथि क्षय होने से घटती नवदुर्गा हैं अत: अनुष्ठान एवं साधना कार्य कम होंगें , व्रत उपासना एवं मंदिरों में देवी तीर्थों में काफी भीड़ उमड़ेगी ।
निकटस्थ पीतांबरा पीठ एवं करौली केलादेवी राजस्थान में स्थानीय माता के भक्तगण अधिक उमड़ेगें । देवी मंदिरों में नवरात्रि उत्सव की तैयारियॉं प्रारंभ कर दी गयीं हैं । आश्विन यानि क्वार मास में मनाया जाने वाला यह पर्व अनेक कारणों से देवी भक्तों के लिये महत्वपूर्ण होता है ।
शारदीय नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होने के साथ ही हिन्दूओं का उत्सव पर्व सत्र प्रारंभ हो जायेगा जो कि देवठान (देव उत्थान एकादशी) ग्यारस तक जारी रहेगा , जिसमें दशहरा एवं दीपोत्सव पर्व दीपावली आदि मनाये जायेंगें, देवठान यानि देवोत्थान एकादशी से शादी विवाह प्रारंभ हो जायेंगें उसके उपरांत मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि एवं होली पर्व मनाये जायेंगें जो कि एन भड्डली नवमी तक यह पर्व उत्सव सत्र जारी रहेगा ।          

कोई टिप्पणी नहीं: