सोमवार, 26 सितंबर 2011

भगत सिंह की जन्मतिथि पर व्याख्यान और परिचर्चा कल

भगत सिंह की जन्मतिथि पर व्याख्यान और परिचर्चा कल

शहर की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था दखल विचार मंच कल २७ सितम्बर को शहीद ए आज़म भगत सिंह के १०५ वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष होने आयोजित होने वाली 'भगत सिंह व्याख्यान माला' के तहत 'हाशिए का समाज और लोकतंत्र की सीमाएँ' विषय पर एक व्याख्यान तथा परिचर्चा का आयोजन करेगी. पड़ाव स्थित कला वीथिका में शाम साढ़े पाँच बजे से  होने वाले इस आयोजन में मुख्य वक्ता जाने-माने कवि, विचारक और पब्लिक एजेंडा पत्रिका के साहित्य संपादक श्री मदन कश्यप होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेड युनियन नेता श्री राजेश शर्मा करेंगे. kaa पिछले सा वर्षों से नियमित आयोजित इस व्याख्यान माला में अब तक प्रो लाल बहादुरायेगी.i  il विफलता है. आ. आखिर  वर्मा, पंकज बिष्ट, सुभाष गाताड़े, प्रो संजय कुमार सहित अनेक विद्वान हिस्सेदारी कर चुके हैं.
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हम लोकतंत्र के पिछले छह दशक की यात्रा में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी तथा उत्तर-पूर्व जैसे उन समाजों की स्थितियों पर विचार करेंगे जो विकास और प्रगति की दौड में पीछे छूट गए हैं. इरोम शर्मिला जैसे लोग बारह सालों तक के अनशन के बावजूद न्याय नहीं पा सके हैं. यह लोकतंत्र की विफलता है. हम यह विचार करना चाहते हैं कि इसकी क्या वजहें रहीं और इसे किस तरह दूर किया जा सकता है. इस अवसर पर प्रगतिशील साहित्य तथा पोस्टरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी.
इस अवसर पर संस्था ने शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकोंछात्रों तथा आम जनों से हिस्सेदारी की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं: