गुरुवार, 13 नवंबर 2008

विधान सभावार जोनल अधिकारी नियुक्त

विधान सभावार जोनल अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर 12 नवम्बर 08। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले की समस्त विधान सभाओं के लिये मतदान हेतु चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जोनल अधिकारी नियुक्त किये हैं।

       श्री त्रिपाठी ने विधान सभा क्षेत्र क्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के लिये श्री राकेश सिंह चौहान, श्री शिवनाथ तिवारी, श्री गणेश शंकर त्रिपाठी , श्री आर के. वाजपेयी, श्री के डी. त्रिपाठी, श्री बी एन. शर्मा, श्री वी. एस. सुमन, श्री जे. पी. भार्गव, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री रमेश श्रीवास्तव को जोनल अधिकारी नियुक्त कर कुल 10 जोन के लिये दल गठित किये गये हैं। इन दलों में जोनल अधिकारियों के अलावा एक चिकित्सक और एक पुंलिस अधिकारी को भी रखा गया है।

       इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्र. 15 ग्वालियर में श्री एस के. भार्गव, श्री के के. बिरला, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री वी.के. शर्मा, श्री के.के. द्विवेदी को जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। कुल पांच दल गठित कर उनके साथ चिकित्सक तथा पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

       इसी प्रकार श्री त्रिपाठी ने विधान सभा क्षेत्र क्र. 16 ग्वालियर पूर्व के लिये भी एस के. दीक्षित, एन एस. परिहार, श्री कृष्णराव पराण्डे, श्री पी के. हजेला, को जोनल अधिकारी नियुक्त कर चार दल गठित किये गये हैं।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण के लिये श्री अमलोक सिंह छाबड़ा, श्री ए.के. खण्डेलबाल, श्री चेतन स्वरूप सक्सेना, श्री अरूण श्रीवास्तव, श्री राजेश चतुर्वेदी को जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

       श्री त्रिपाठी ने विधान सभा क्षेत्र क्र 18 भितरवार के लिये श्री एस. एस. अर्ध्वयू, श्री सी. एन. मिश्रा, श्री अनिल गुप्ता, नरपत राम कौशल, श्री वी के. सक्सेना, श्री आर एस. भावसार, श्री पी के मिश्रा, श्री एन एन. यादव, श्री आर जे.एस. कुशवाह, श्री वी के. त्रिपाठी, के. सी. जैन, श्री दिनेश गौड़, श्री जी पी. तिवारी, श्री घनश्याम चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तथा चिकित्सकों का दल गठित किया गया है।

       इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्र. 19 डबरा के लिये श्री अतुल चतुर्वेदी, श्री सुमित खरे, श्री एम के. बरहा, श्री जे वी. तिवारी, श्री शिवकुमार, श्री सुभाष शर्मा, श्री के एम. दीक्षित, श्री जे एस यादव, श्री ए के. गुप्ता, श्री सुभाष जैन के नेतृत्व में जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये दल विधान सभा चुनाव में मतदान के लिये गठित किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: