भिण्ड महाविद्यालय का प्राचार्य निलंबित
ग्वालियर 12 नवम्बर 08। विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के समय बिना अनुमति व सूचना के बार-बार मुख्यालय से बाहर रहने वाले चम्बल संभाग के जिला मुख्यालय भिण्ड स्थित शासकीय एम जे एस. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह धाकड़ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड श्री सुहैल अली ने निलंबित कर दिया है। प्राचार्य के बिना अनुमति एवं सूचना के मुख्यालय से बाहर इन्दौर में होने का खुलासा तब हुआ जब उनकी निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिये तलाश की गई। प्राचार्य डॉ. धाकड़ को पूर्व में भी बिना अनुमति एवं सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबधित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण) नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश प्रसारित करते हुये निलम्बन अवधि के दौरान डा. नरेन्द्र धाकड़ का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय अटेर कर दिया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहैल अली ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया को अनिवार्य घोषित किया गया है। निर्वाचन अवधि के दौरान बिना अनुमति एवं सूचना के मुख्यालय छोड़ने, सौंपे गये दायित्व पालन में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें