मंगलवार, 18 नवंबर 2008

निर्धारित प्रोफार्म में जानकारी दी जाये

निर्धारित प्रोफार्म में जानकारी दी जाये

 

प्रदर्शन होने वाले बैनर, पोस्टर, झण्डे, फ्लेक्स व दीवार लेखन की जानकारी एक निर्धारित प्रोफार्म में भरकर देनी होगी। जिसमें विधान सभा निर्वाचन 08 के प्रत्याशी का नाम  विधान सभा क्षेत्र आदि ऊपर अंकित होगा। इसमें 7 कॉलम रहेंगे जिसमें सरल क्र. एक के उपरांत कॉलम 2 में निजी सम्पत्ति के मालिक का नाम पता, कालम तीन में दीवार लेखन, झण्डे, बैनर, फ्लेक्स का आकार वर्ग फुट में तथा कालम चार में भवन स्वामी का किराया, कालम पांच में बैनर , पोस्टर दीवार लिखवाने पर व्यय, तथा कालम 6 में नगर निगम की रसीद का क्र दिनांक, राशि व कालम 7 में सभी कालमों की योग राशि रहेगी। प्रोफार्म में नीचे अभ्यर्थी एवं , निर्वाचन एजेण्ट के हस्ताक्षर रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: