शनिवार, 7 फ़रवरी 2009

सात फरवरी को जिला न्यायालय परिसर में वृहद् लोक अदालत

सात फरवरी को जिला न्यायालय परिसर में वृहद् लोक अदालत

लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी व मोटर दुर्घटना के प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण होगा

ग्वालियर 6 फरवरी 09। जिला न्यायाधीश श्रीमान ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में माह के प्रत्येक शुक्रवार एवं माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित की जाने वाली लोक अदालतों की श्रृंखला में जिला न्यायालय परिसर में न्यायालयीन समय में लोक अदालत का आयोजन किया जारहा है।

       लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटरयान दुर्घटना क्लेम आदि के प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जायेगा। प्रकरणों का निरारकण खण्डपीठ क्रमांक-1 के पीठासीन अधिकारी श्री सी के. खरे अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा, खण्डपीठ क्रमांक-2 के पीठासीन अधिकारी श्री ए के. जैन रजिस्टार जिला न्यायालय सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट, खण्डपीठ क्रमांक-3 के पीठासीन अधिकारी श्री ओ पी. एस. रघुवंशी, एवं सदस्य श्री विनोद श्रीवास्तव एडवोकेटर द्वारा किया जायेगा।

       आगामी 7 फरवरी को ही सांय 3 बजे से परिवारिक विवाद समाधान केन्द्र की बैठक का आयोजन श्रीमती सुनीता यादव अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में कक्ष में किया जायेगी। श्रीमती सुनीता यादव अपर जिला न्यायाधीश, सदस्य श्री परसुराम गुप्ता श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी आदि सदस्यों द्वारा पारिवारिक विवादों का निराकरण किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: