शनिवार, 7 फ़रवरी 2009

ग्राम सूरों में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्राम सूरों में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्वालियर 6 फरवरी 09। जिला न्यायाधीश श्रीमान् ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम सूरों में  पंचायत भवन पर विधिक साक्षरता शिविर का अयोजन किया गया है।

       शिविर में ग्रामीणों को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा विधिक सेवा योजना, लोक अदालत योजना, परिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सेवा, अधिवक्ता योजना दहेज प्रतिषेध अधिनियम दाम्पत्य जीवन पुर्नस्थापना आदि कानूनों की जानकारी दी गई।

 श्री काशीराम कुशवाह एडवोकेट द्वारा भूराजस्व संहिता के अन्तर्गत नामान्तरण एवं वटंवारे आदि की जानकारी दी गई। श्री सुरेन्द्र कुमार खरे एडवोकेट द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, श्रीमती मालारानी दुबे एडवोकेट द्वारा भरण पोषण कानूनी की जानकारी एवं श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा श्रम कानूनों की जानकारी दी गई।

आभार प्रदर्शन श्री नरेश सिंह गुर्जर सरपंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: