शनिवार, 7 फ़रवरी 2009

जन सुनवाई में 27 प्रकरणों का निराकरण

जन सुनवाई में 27 प्रकरणों का निराकरण

ग्वालियर 6 फरवरी 09। राज्य महिला आयोग की संयुक्त बेंच ने आज गांधी रोड स्थित न्यू रेस्ट हाउस में महिलाओं के 27 प्रकरणों का मौके पर ही निराकृत किया। बैंच की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकान्ता तोमर ने की। आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा जैन ने भी इस बैंच में मौजूद रहकर प्रकरणों का निराकरण कराया।

       आज ग्वालियर में आयोजित हुई बैंच में दहेज प्रताड़ना के 8, दहेज हत्या के तीन, भरण-पोषण के दो तथा  घरेलू हिंसा आदि के सात प्रकरण सामने आये। आयोग की बेंच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक प्रकरण में श्रीमती प्रभा देवी को वेतन दिलवाया तथा एक अन्य प्रकरण में श्री रामानन्द की पुत्री सुषमा की  हत्या के मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

       बैंच ने श्रीमती मोहिनी चौहान और उनके पति मोहन स्वरूप चौहान के बीच समझौता करवाकर उजड़ा हुए परिवार को फिर से बसाने की पहल की। बैंच ने श्रीमती रूमा निवासी पोरसा को उसका बच्चा दिलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक मुरैना को दिये हैं। आयोग की बेंच ने एक अन्य प्रकरण में श्रीमती रामश्री बाई को शीघ्र पेंशन देने के लिए भविष्य निधि कार्यालय को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देशित किया है।

       इस अवसर पर बेंच के साथ जिला प्रशासन से सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा, विधि विशेषज्ञ मुरारीलाल मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री श्रीमती इन्दिरा साहनी तथा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: