रविवार, 8 फ़रवरी 2009

पुरानी छावनी में प्रोजेक्ट मुस्कान शिविर का आयोजन

पुरानी छावनी में प्रोजेक्ट मुस्कान शिविर का आयोजन

ग्वालियर 7 फरवरी 09। एकीकृत बाल विकास परियोजना गिर्द के तहत पुरानी छावनी में आज प्रोजेक्ट मुस्कान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। प्रोजेक्ट मुस्कान शिविर में डॉ. प्रतीक कुमार जैन द्वारा 245 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं डॉ. शालिनी शर्मा द्वारा 230 गर्भ एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. पी के. जैन द्वारा 150 सामान्य बीमार बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

       शिविर में उपस्थित महिलाओं को प्रोजेक्ट मुस्कान के अन्तर्गत आयोजित शिविर के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे द्वारा बताया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती कुसुम , श्रीमती संगीता सक्सेना, श्रीमती सीमा मुन्या एवं श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। विभाग द्वारा दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर में क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: