माइक्रो लीगल लिट्रेसी केम्प 21 फरवरी को
ग्वालियर 7 फरवरी 09। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 फरवरी को माइक्रो लिटरेशी केम्प आयोजित होगा। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्ग दर्शन में इस दिन यह शिविर चन्द्रवदनी नाका स्थित सरिता कॉन्वेंट स्कूल में रखा गया है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने बताया कि शिविर मे स्कूली बच्चों को उपयोगी कानून एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेंगी। शिविर में न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण एवं अन्य विधि-विशेषज्ञों द्वारा यह जाजकारी दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें