रविवार, 8 फ़रवरी 2009

एम. पी. टी. समिति में दो सदस्य नामांकित

एम. पी. टी. समिति में दो सदस्य नामांकित

ग्वालियर 7 फरवरी 09। गर्भ के चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971 एवं इसके नियम-2003 के प्रावधानों के तहत गठित जिला स्तरीय एम पी टी. समिति में दो सदस्य नामांकित किये गये हैं। नामांकित किये गये सदस्यों में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरूणा किरार व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में मेजर डॉ. आशा सिंह शामिल हैं। सदस्यों को दो वर्षों की अवधि के लिए समिति में नामांकित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: