रविवार, 8 फ़रवरी 2009

दो अपराधियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित

दो अपराधियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित

ग्वालियर 7 फरवरी 09। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने दो अपराधियों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। यह इनाम मोहन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह रावत निवासी जोन्हार थाना बड़ौनी जिला दतिया तथा कमल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह रावत निवासी जोन्हार थाना बड़ौनी जिला दतिया पर घोषित किया गया है। इन अपराधियों को बन्दी बनाने, बन्दी करवाने एवं बन्दी करने के लिये सही सूचना देने  वाले व्यक्ति को दस-दस हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन का निर्णय अंतिम होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: