ग्वालियर संभाग में इस वर्ष अब तक एक लाख 24 हजार से अधिक संस्थागत प्रसव
ग्वालियर 7 फरवरी 09। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये ग्वालियर संभाग में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि संभाग में इस वर्ष अब तक एक लाख 24 हजार 110 गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव कराये गये हैं। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना में 91.49 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।
संभागायुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि संभाग में वर्ष 08-09 में एक लाख 29 हजार 302 भौतिक लक्ष्य दिया गया है। इसके विरूध्द अब तक कुल एक लाख 24 हजार 110 संस्थागत प्रसव हुये हैं। ग्वालियर जिले में 39 हजार 246 के लक्ष्य के विरूध्द कुल 34 हजार 602, शिवपुरी में 34 हजार 934 के लक्ष्य के विरूध्द कुल 30027, गुना में 23 हजार 678 के लक्ष्य के विरूध्द 24823, दतिया में 14 हजार 746 के लक्ष्य के विरूध्द कुल 13 हजार 93 तथा अशोक नगर जिले में 16 हजार 698 के विरूध्द 21 हजार 565 संस्थागत प्रसव हुये हैं।
इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना में संभाग में एक लाख 6 हजार 500 के भौतिक लक्ष्य के विरूध्द अब तक 97 हजार 440 प्रसूताओं को लाभान्वित किया गया है। उपलब्धि का प्रतिशत 91.49 है। ग्वालियर जिले में 31 हजार के लक्ष्य के विरूध्द 25 हजार 544, शिवपुरी में 29 हजार के विरूध्द 24 हजार 739, गुना में 22 हजार के विरूध्द 23 हजार 365, दतिया में 9 हजार 500 के विरूध्द 9 हजार 900 तथा अशोक नगर जिले में 15 हजार के लक्ष्य के विरूध्द अब तक 13 हजार 892 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना में लाभान्वित किया गया है। इस योजना में उपलब्धि का कुल औसत प्रतिशत 91.49 है। ग्वालियर जिले में 82.40 प्रतिशत, शिवपुरी में 85.31 प्रतिशत, गुना में 106.20 प्रतिशत, दतिया में 104.21 प्रतिशत तथा अशोक नगर जिले में 92.61 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें