शनिवार, 25 जुलाई 2009

परवान चढ़ती उम्मीदें : मुख्यमंत्री द्वारा शुरू वृक्षारोपण के 25 हजार पौधे ले रहे हैं पेड़ का आकार

परवान चढ़ती उम्मीदें : मुख्यमंत्री द्वारा शुरू वृक्षारोपण के 25 हजार पौधे ले रहे हैं पेड़ का आकार

ग्वालियर 24 जुलाई 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर नगर में स्थित सेकण्ड बटालियन के विशाल परिसर को एक साथ हरा-भरा करने के लिये बीते वर्ष 30 जुलाई को जिन उम्मीदों के साथ नीम का पौधा रोपा था, वे अब परवान चढ़ रहीं हैं। इस परिसर में हुए सफल वृक्षारोपण की गवाही यहां खड़े हुए विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार पौधे स्वयं दे रहे हैं। ये सभी पौधे अब पेड़ का आकार लेने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष इस वृक्षारोपण की शुरूआत इंन्वेस्टर्स मीट के समय की थी। प्रदेश सरकार के हरियाली महोत्सव के तहत जिला प्रशासन की पहल पर यह वृक्षारोपण गत वर्ष जनभादीरी एवं वन आदि विभागों के सहयोग से हुआ था। इन पौधों को जीवित रखने में सैकण्ड बटालियन के मेहनतकश जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेकण्ड बटालियन की जमीन पर हरियाली महोत्सव के तहत लगाये गये पौधे पेड़ बन सकें इसके लिये पौधों की सुरक्षा के साथ सिंचाई का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत इस पौध रोपण से जुड़े अन्य विभाग के अधिकारी इसके लगातार संपर्क में रहते हैं।

मुख्यमंत्री करेंगे आज वृक्षारोपण

       शनिवार को ग्वालियर वासियों को करोड़ों रूपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देने के लिये पधार रहे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रवास की शुरूआत वृक्षारोपण से करेंगे। मुख्यमंत्री, ग्वालियर विमानतल पर पहुँचने के पश्चात चन्द्रबदनी नाके के समीप स्थित अम्बेडकर पौलीटेक्निक महाविद्यालय में जन प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परिसर में शोभादार एवं फलदार प्रजातियों के एक हजार पौधे रोपे जा रहे हैं।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: