शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

विश्वकर्मा पुरस्कार: प्रविष्टियाँ आमंत्रित

विश्वकर्मा पुरस्कार: प्रविष्टियाँ आमंत्रित

ग्वालियर 23 जुलाई 09। राज्य शासन प्रति वर्ष प्रदेश के शिल्पियों एवं कलाकारों को उत्कृष्ट शिल्प के लिये विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान करता है। वर्ष 2008-09 में श्रेष्ठता के मान-दण्ड के अनुरूप कलाकृतियां बनाने के लिये शिल्पियों को एक लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार, पच्चास हजार का द्वितीय पुरस्कार, पच्चीस हजार का तृतीय पुरस्कार तथा दस हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया जाना है।

      मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम, ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी श्री डी सी. तिवारी ने शिल्पियों से आग्रह किया है कि इस योजना में भाग लेने के लिये शिल्पी अपने-अपने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष 16 अगस्त 09 तक अपने आवेदन जमा करावें। उन्होंने आगे कहा कि यह आवेदन संबंधित जिले के मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय में भी जमा कराये जा सकते हैं। तदोपरांत चयनित शिल्पियों को 30 सितम्बर 09 तक अपनी कलाकृतियां जिला पंचायत कार्यालय या निगम कार्यालय में जमा करानी होंगी। विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिले के मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मर्यादित का ग्वालियर कार्यालय मेला परिसर में स्थित है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: