शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

एल पी जी. से चलते मिले चार स्कूल वाहन जप्त

एल पी जी. से चलते मिले चार स्कूल वाहन जप्त

ग्वालियर 23 जुलाई 09। नगर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के आवागमन के लिये संलग्न वाहनों में प्रयुक्त किये जा रहे ईंधन की जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज सघन जांच की गई।

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि आज चले अभियान में करीबन एक सैकड़ा मारूती वैन वाहनों की जांच की गई। जांच में चार वाहन, घरेलू एल पी जी. सिलेण्डर से चलते पाये गये। इन वाहनों को जप्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण का विनियमन) आदेश 2000 की धारा 3(1) (ग) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिला आपूर्ति निंयत्रक ने बताया कि जप्त वाहनों को पुलिस थाना बहोड़ापुर की अभिरक्षा में रखा गया है। जप्तशुदा चारों घरेलू एल पी जी. सिलेण्डर, गैस ऐजेन्सी की सुपुर्दगी में दिये गये हैं। जप्तशुदा वाहनो के चालक/ मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: