गुरुवार, 23 जुलाई 2009

आकस्मिक चिकित्सा सहित संपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रखें

आकस्मिक चिकित्सा सहित संपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रखें

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश

ग्वालियर 22 जुलाई 09। जूनियर चिकित्सा छात्रों की हड़ताल को ध्यान में रखकर जिले की चिकित्सा सेवायें सुचारू बनाये रखने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्चना शिंगवेकर ने जिला चिकित्सालय मुरार व सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त संस्थाओं में आने वाले मरीजों को अनावश्यक रूप से उच्च चिकित्सा संस्था के लिये रैफर नहीं किया जाये। उन्होंने निर्देश जारी कर कहा है कि सेक्टर स्तरीय चिकित्सा संस्था में भी यथासंभव वहीं पर मरीज का पूर्ण उपचार करें, यदि गंभीर बीमारी की वजह से उपचार संभव न हो तभी मरीज को आगे के लिये रैफर किया जाये। इसी तरह के निर्देश खण्डस्तरीय चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारियों को दिये गये हैं। उनसे कहा गया है कि वेबजह मरीजों को जयारोग्य चिकित्सालय रैफर करने की प्रवत्ति से बचें और आवश्यक होने पर मरीजों को जिला चिकित्सालय में रैफर किया जाये। सभी चिकित्सा सेवायें निरंतर रखने और चिकित्सक समेत अन्य सहायक कर्मचारियों को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के नियत मुख्यालय से बाहर न जाने की हिदायत दी गई है। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी ने कही है। समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को समय पर अस्पताल में उपस्थित होने के निर्देश भी दिये गये हैं। उनसे कहा गया है चिकित्सालय में आकस्मिक चिकित्सा सेवायें चालू रखें और मरीज के आने पर उसे त्वरित चिकित्सा सहायता मिल जाये। मरीजों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के लिये भी स्वास्थ्य अमले को सचेत किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: