शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

अगस्त और सितंबर के लिए केरोसीन

अगस्त और सितंबर के लिए केरोसीन

भोपाल 30 जुलाई 09। केन्द्र से अगस्त और सितंबर माह के लिए प्रदेश को मिले नीले केरोसीन के आंवटन को तयशुदा मात्रा के मुताबिक जिलेवार भेज दिया गया है। इस सिलसिले में कुल 52 हजार 212 किलोलीटर केरोसीन आवंटित किया गया है। जिलों को भेजे गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि हर महीने की 10 तारीख तक 60 प्रतिशत, 17 तारीख तक 85 प्रतिशत और 20 तारीख तक सौ प्रतिशत उठाव सुनिश्चित किया जाना जरुरी होगा। यदि प्राप्त केरोसीन की पूरी मात्रा की जरुरत नहीं हो तो इसकी शेष मात्रा महीने की 17 तारीख तक समर्पित करनी होगी। यह भी साफ किया गया है कि तयशुदा मात्रा में इसका उठाव नहीं होने पर आवंटित केरोसीन की मात्रा उसी मान से घटाकर जरुरत वाले अन्य जिले को दे दी जाएगी। जिलों को सलाह दी गई है कि उन्हें आवंटित मात्रा का उठाव 12 किलोमीटर प्रति टेंकर के मान से इस तरह किया जाए कि महीने के अंत में कोई मात्रा शेष न रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: