गुरुवार, 30 जुलाई 2009

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं आवारा मवेशी पकड़कर गौशाला भिजवाये गये

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं आवारा मवेशी पकड़कर गौशाला भिजवाये गये

ग्वालियर दिनांक 29.07.2009- नगर निगम के मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ए.जी. ऑफिस रोड, आमखो, कम्पू, बाड़ा, रॉक्सी रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। सराफा, पाटनकर बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से कपड़े के बैनरों को हटवाया गया।

       भवन अधिकारी पवन सिंघल के निर्देशानुसार बलवंत नगर मकान न. 97 में खिलाफ इजाजत के निर्माण कार्य बसंल नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर बंद करवाया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में टी.आई. टे्रफिक श्री अन्नौटिया के नेतृत्व में फूलबाग, माधौगंज, बाड़ा, प्रेमनगर, अचलेश्वर रोड से 6 आवारा मवेशी पकड़कर लालटिपारा गौशाला भिजवाये गये ।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: