गुरुवार, 30 जुलाई 2009

उपनगरीय कार्यालयों पर जनसुनवाई शिविर सम्पन्न

उपनगरीय कार्यालयों पर जनसुनवाई शिविर सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 29.07.2009- कलेक्टर ग्वालियर के आदेश तथा निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पालन में आज चारों उपनगरीय कार्यालय क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया।

उपनगरीय कार्यालय क्षेत्र ग्वालियर में क्षेत्रीय कार्यालय क्र.4 तानसेन नगर पर उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 18 आवेदन बी.पी.एल. राशनकार्ड से संबंधित होने से संबंधित क्षेत्राधिकारियों को जांच हेतु दिये गये इनमें मात्र एक आवेदन श्रीमती शीला देवी तिवारी स्व. राकेश तिवारी का पात्र पाया गया। शेष आवेदनों के अंदर एक सप्ताह सघन जांच करने के निर्देश दिये गये।

एक आवेदन नवीन पानी की पाईप लाईन डालने हेतु प्राप्त हुआ जिसके संबंध में एक सप्ताह में निराकरण हेतु उपयंत्री को निर्देशित किया गया तथा न्यू साकेत नगर वार्ड क्र. 30 के मौहल्ला निवासीगणों द्वारा शिवर समस्या से संबंधित शिकायत बताई गई जिसका स्थल पर ही निराकरण किया गया।

जनसमस्या निवारण शिविर में पार्षद जगदीश पटेल, सुरेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण कुशवाह एवं अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भदौरिया उपायुक्त राजस्व, क्षेत्राधिकारी कन्हैयालाल कुशवाह वार्ड 4, विजय श्रीवास्तव क्षेत्र क्र. 10, संदीप दुबे, सहायकयंत्री    पी.एच.ई. ग्वा., विष्णु पाल उपयंत्री वीरेन्द्र कुमार शाक्य उपयंत्री, एस.पी. श्रीवास्तव, सुरेश अहिरवार, उपयंत्री, केवल यादव उपयंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती अर्पण शर्मा उपस्थित रहीं।

उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व के अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालय क्र.13 पर हाट मैदान, शिन्दे की छावनी पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 15 बी.पी.एल. सूची में नाम जुड़वाने बावत, एक आवेदन ए.पी.एल. से संबंधित, 6 आवेदन पेंशन, 2 आवेदन सीवर सफाई एवं एक नाली निर्माण का था। उक्त आवेदनों के त्वरित निराकरण कराये जाने के संबंध में स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन दिये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराये गये।

उक्त शिविर में जगदीश शर्मा, सहायक आयुक्त लश्कर पूर्व सुनील खरे, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.13, श्रीमती उमा खरे, लिपिक क्षेत्र क्र.13, राकेश कश्यप उपयंत्री, अजयपाल सिंह जादौन सहायकयंत्री, के.सी.अग्रवाल, वी.के. गुप्ता उपयंत्री उपस्थित रहे।

लश्कर पश्चिम के उपनगरीय कार्यालय पर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 6 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से एक आवेदन फोगिंग कराये जाने के संबंध में एवं शेष आवेदन मांगों से संबंधित (लाईट, होर्डिंग) थे जिनके अंदर 7 दिवस निराकरण किये जाने हेतु आदेशित किया गया।

उपनगरीय कार्यालय मुरार में जनसुनवाई शिविर के दौरान 5 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से एक आवेदन अतिक्रमण, एक आवेदन सोडियम, एक आवेदन सफाई तथा दो आवेदनपत्र गली में सीमेंट कंक्रीट कराये जाने से संबंधित था। तीन आवेदनपत्रों का स्थल पर ही निराकरण किया गया है शेष दो आवेदनों के 7 दिवस में निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: