गुरुवार, 30 जुलाई 2009

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज जिला न्यायालय में वृक्षारोपण करेंगे

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज जिला न्यायालय में वृक्षारोपण करेंगे

पक्षकारों के लिये मुहैया कराईं गई बैंचों का भी होगा लोकार्पण

ग्वालियर 29 जुलाई 09। राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति, न्यायमूर्ति श्री ए के. पटनायक गुरूवार 30 जुलाई को जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । यह कार्यक्रम अपरान्ह पाँच बजे आयोजित होगा । मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक वृक्षारोपण के पश्चात अधिवक्ता संघ द्वारा पक्षकारों के बैठने के लिये मुहैया कराई गई बैंचों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम न्यायालय भवन के प्रथम तल पर अधिवक्ता संघ के कान्फ्रेन्स हॉल में रखा गया है। इस अवसर पर पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री सुभाष संवत्सर समेत उच्च  न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के अन्य न्यायमूर्तिगण भी मौजूद रहेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा ने बताया कि  खासकर वृध्द, नि:शक्त व महिला पक्षकारों को बैठने के लिये अधिवक्ता संघ ने प्रेरणादायी पहल की है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता संध एवं अधिवक्ताओं द्वारा निजी  योगदान से  प्रत्येक न्यायालय कक्ष में स्टील की बैंच स्थापित कराई जा रही हैं। फिलहाल लगभग 30 बैंच की व्यवस्था हो चुकी है। जिला न्यायाधीश ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर को पक्षकार फ्रेंडली बनाने के लिये प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इस कड़ी में जिला न्यायालय परिसर में पक्षकारों के लिये पूछताछ केन्द्र, पेयजल के लिये वाटरकूलर व पेयजल आदि व्यवस्थायें की जा चुकी हैं। इसके अलावा पक्षकारों के सुविधा के लिये अन्य कार्य भी न्यायालय परिसर में जारी हैं।

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: