सहायक आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक- 04.02.2010- सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2, 3, 4 एवं 5 का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 में वार्ड क्र. 12 एवं 16 में 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 में वार्ड क्र. 13 में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। नौमहला में नाली भरी होने पर क्षेत्राधिकारी को खुलवाने के निर्देश दिये गये।
नूरगंज लोहामण्डी रमटापुरा, तानसेन रोड, हजीरा फोर्ट रोड, नौमहला, कोटेश्वर रोड, चार शहर का नाका, तेली की बजरिया, जे.सी. मिल, चन्दनगर, कन्टेनर खाली पाये गये। रानीपुरा, कैथ वाला मौहल्ला में कन्टेनर भरे होने पर खाली करने के लिये कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे को निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें