सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

कोई भी संस्था मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाहों में शुल्क न लेने पाये- श्री मलैया

कोई भी संस्था मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाहों में शुल्क लेने पाये- श्री मलैया

जिला स्तरीय दीनदयाल मिशन की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 05 फरवरी 10 गरीब परिवारों से कन्या के विवाह पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है। अत: प्रशासनिक अमला इस बात पर खास नजर रखे कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोई भी संस्था दम्पत्ति अथवा उनके परिवार से शुल्क लेने पाये। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन आवास-पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय मिशन की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मौजूद वित्तीय वर्ष में 1622 कन्याओं के सामूहिक विवाह करने की मंजूरी भी बैठक में दी गई। इन कन्याओं के सामूहिक विवाह विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से जिले में आगामी दिनों में आयोजित किये जायेंगे।

       यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में विधायक श्री मदन कुशवाह व श्रीमती इमरती देवी, जिला स्तरीय दीनदयाल समिति के उपाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: