बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

जन सुनवाई : कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्यवाही की

जन सुनवाई : कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्यवाही की

ग्वालियर 2  फरवरी 10। आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक कार्यालय में प्रात: 11 से एक बजे तक जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में आज जन सुनवाई की तथा लोगों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण की कार्यवाही  की।

      जनसुनवाई के दौरान लोगों के वी पी एल. राशनकार्ड, बनवाना, चिकित्सा हेतु सहायता राशि, राजस्व प्रकरण आदि के संबंध में अपनी समस्यायें बताईं जिनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें तथा उनके निराकरण हेतु प्राथमिकता से कार्यवाही करें। जन सुनवाई  कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता का कार्य है इस पूर्ण निष्ठा से अंजाम दिया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: