शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

नगर निगम में दस स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई प्रारंभ, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया देर रात तक निरीक्षण

नगर निगम में दस स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई प्रारंभ, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया देर रात तक निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक- 04.02.2010- नगर निगम द्वारा लगातार बिगड रही श्हर की सपफाई व्यवस्था को देखते हुए शहर में विभिन्न दस स्थानों में राऋि कालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत आज रात में शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों में देर रात तक सफाई चलती रही।

जनकारी के अनुसार निगमायुक्त डा पवन कुमार र्श्मा द्वारा बिगड1ती शहर की सपफज्ञई व्यवस्था को देखते हुए आज राऋिकालीन सपफज्ञई व्यवस्था प्रारंभ करवाई जिसके लिए निगमायुक्त द्वारा 30 सपफज्ञई कर्मचरियों की डयूटी लगाई गई थी जिसके चलते रात में जब निगमायुक्त द्वारा सफाई वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया। तो सभी सफाई कर्मी सपफाई करते हुए मिले। वहीं इससे पूर्व निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा द्वारा षाम के समय शहर के तीनों उपनगरों में सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया गया। इस दौश्रान निगमायुक्त डा शर्मा को केवल कम्पू स्थित एक कंटेनर कचरे से भरा हुआ पाया गया। इसके बाद निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर ही निर्देष देकर तत्काल कंटेनर से कचरा खाली करवाया गया। इसके बाद निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को नेहरु कालोनी में एक नाले में गंदगी मिली जिस पर निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को नाले की सफाई के निर्देश दिए तथा यह भी निर्देष दिए कि नाला सफाई के ठेकदार से यह राषि जुर्माना सहित काटी जाए। वहीं निगमायुक्त ने सभी उपयुत्रियों को  आदेषित किया कि नाला सफाई के बाद यदि नाले से निकला मलबा सड1क से तीन दिन के अंदर नहीं हटाया गया तो संबंधित उपयुत्री के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वहीं रात्रिकालीन सफाई के निरीक्षण के लिए सभी सहायक आयुक्त, उपायुक्त तथा अपर आयुक्त अपने अपने क्षेत्रों में समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण कर रहे थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: