शुक्रवार, 26 दिसंबर 2008

देवस्थान श्री शनि मंदिर शनिचरा पर 27 दिसम्बर को विशाल मेला

देवस्थान श्री शनि मंदिर शनिचरा पर 27 दिसम्बर को विशाल मेला

ग्वालियर 24 दिसम्बर 0827 दिसम्बर को शनिचरी अमावश्या के दिन आयोजित होने वाले मेले में आने वाले श्रध्दालुओं एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिये कलेक्टर मुरैना द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

       शनिचरा रेलवे स्टेशन, स्टेशन के पार्श्व में स्थित धर्मशाला, वस, जीप स्टेंड, प्रथम ड्राप गेट पर एवं शनिदेव मंदिर के बाहर अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया गया है। पर्याप्त पेय जल व्यवस्था , नाई जोन में नाइयों के लिये चबूतरे का निर्माण, परिचय पत्रधारी नाइयों को सेविंग स्लैड उपलब्ध कराया जाना, अस्थाई स्वास्थ्य शिविर, सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पांच-पांच अलाव की व्यवस्था तथा धर्मशाला के पीछे से आने वाले श्रध्दालुओं के लिये मंदिर में प्रवेश हेतु मार्ग का समतलीकरण कराया गया है। वहां कांच की शीशी में तेल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। श्रृध्दालु शनि पर्वत पर आयें, देव दर्शन करें और लाभ उठाएें। रेल मार्ग से आने वालों के लिये ग्वालियर भिण्ड रेलवे लाइन पर शनिचरा स्टेशन है। इन्दौर, भोपाल, झांसी, गुना, शिवपुरी से सड़क मार्ग से आने वाले श्रध्दालुओं के लिये ग्वालियर होकर सड़क मार्ग उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: