सोमवार, 29 दिसंबर 2008

जिले के किसानों को 5446 मिनी किट वितरित

जिले के किसानों को 5446 मिनी किट वितरित

ग्वालियर 27 दिसम्बर 08। खेती-किसानी को लाभकारी व्यवसाय बनाने के मकसद से जिले में भी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों को मानक बीज के मिनीकिट मुहैया कराये जा रहे हैं। जिले को सरसों, चना, मटर व मसूर के कुल पांच हजार 615 मिनीकिट वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से पांच हजार 446 मिनी किट वितरित किये जा चुके हैं।

       किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकास खण्ड मुरार में किसानों को सरसों के एक हजार 185, चना के 123, मटर के 24 व मसूर के 13 मिनीकिट वितरित किये गये हैं। घाटीगांव के किसानों को सरसों के एक हजार 245, चना के 122, मटर के 24 व मसूर के 14, डबरा के किसानों को सरसों के एक हजार 185, चना के 122, मटर के 24, व मसूर के 11 व विकास खण्ड भितरवार में सरसों के एक हजार 196, चना के 123, मटर के 23 व मसूर के 50 मिनीकिट बाँटे गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: