मंगलवार, 23 दिसंबर 2008

दो लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई

दो लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई

ग्वालियर 22 दिसम्बर 08। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले के 5 वर्ष तक की आयु के 2 लाख तीस हजार 190 बच्चों को गत 21 दिसम्बर को पल्स पोलियो की जीवन रक्षक दवा पिलाई गयी। इसमें शहरी क्षेत्र के 1 लाख 50 हजार 870 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 79 हजार 320 बच्चों को दवा पिलाई गई।

       डॉ. शिंगवेकर ने बताया कि विकास खण्ड डबरा के ग्रामीण क्षेत्र में 23,132 और शहरी क्षेत्र में 13657 बच्चों को, इसी प्रकार विकासखण्ड भितरवार में ग्रामीण में 8647 और शहरी क्षेत्र में 2211 बच्चों को, प्रा. स्वा. केन्द्र आंतरी के शहरी क्षेत्र में 1020 और ग्रामीण क्षेत्र में 3472 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार ग्वालियर शहरी क्षेत्र में 1 लाख 33 हजार 982 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार प्रा. स्वा. केन्द्र हस्तिनापुर क्षेत्र में 15 हजार 53, प्रा. स्वा. केन्द्र चीनोर क्षेत्र में 4357, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के क्षेत्र में 24659 बच्चों को पल्स पालियो की दवा पिलाई गयी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: