शनिवार, 20 दिसंबर 2008

मुरैना कलेक्टर द्वारा अपर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन

मुरैना कलेक्टर द्वारा अपर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन

ग्वालियर, 19 दिसम्बर 08/ मुरैना के कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल द्वारा अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है । उन्होंने अपने पास जिला मजिस्ट्रेट एवं जिले में कानून व्यवस्था से जुड़े मामले के अलावा राजस्व तथा अन्य कार्य जो किसी अपर या डिप्टी कलेक्टर को नहीं सौंपे गये है उन्हें रखा है।

       कलेक्टर कार्यालय से जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत, राज्य एवं स्थानीय निर्वाचन), अपर जिला दण्डाधिकारी के कार्य, जिले की कानून व्यवस्था, मैरिज एक्ट के प्रकरणों का पंजीयन एवं निराकरण, अम्बाह पोरसा, कैलारस एवं सबलगढ़ तहसीलों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण, म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रकरण, कृषि जोत सीमा अधिनियम, राजस्व याचिका लेखकों की नियुक्ति, मंदिर  भूमि के प्रकरणें का निराकरण, अकिंचन प्रतिवेदन, किराया निर्धारण, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों के देयकों की स्वीकृति, रानी दुर्गावती योजना, कलेक्टर के मुख्यालय से बाहर रहने पर अति आवश्यक कार्यो का संपादन, अंत्यवसायी तथा भू अर्जन अधिकारी का कार्य सौंपा गया है । वे राजस्व अधिकारियों के देयकों पर प्रतिहस्ताक्षर, कलेक्ट्रेट के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के देयक स्वीकृति, बजट आवंटन होने पर 20 हजार रूपये तक का कार्यालय व्यय एवं स्टेशनरी व्यय स्वीकृत करना, कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति, शासकीय आवास आवंटन, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन आफ बुक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई, होमगार्ड, जिला सत्कार अधिकारी, राज्य सुरक्षा अधिनियम के प्रकरण, नोडल अधिकारी, वित्त विकास निगम के कार्यो की स्वीकृति तथा कलेक्टर द्वारा सौंपे गये कार्य करेंगे ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा अपने मूल कार्य के साथ विकास शाखा, जनसंपर्क शाखा, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, गोकुल ग्राम प्रकल्प के नोडल अधिकारी, ग्रामीण सचिवालय, जनसमस्या निवारण शिविर, मध्यान्ह भोजन योजना, महिला बाल विकास विभाग, जिला पंचायत के नियंत्रण वाले विभाग, सूखा राहत एवं आपदा प्रबंधन, पंचायत कर्मी एवं पंचायत सचिव संबंधी- नस्तियाँ, ग्यारह सूत्रीय कार्यक्रम, अनुश्रवण कार्यक्रम, समाधान ऑन लाइन, मुख्यमंत्री का 100 दिवसीय कार्यक्रम तथा कलेक्टर द्वारा सौंपे गये कार्यो का संपादन करेंगे । सबलगढ़, जौरा, मुरैना एवं अम्बाह के एस.डी.एम.को अनुविभागीय दण्डाधिकारी, क्षेत्रान्तर्गत भू अर्जन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के नजूल अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लादावी सम्पत्ति का निराकरण, पंजीयक लोक न्यास, म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यो का दायित्व दिया गया है ।

       डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के.जैन जिला दण्डाधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य दण्डाधिकारी कार्य, कर्मचारियों के देयकों की स्वीकृति, दो हजार रूपये की कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति, स्थापना एक एवं दो, वित्त तीन, चार एवं पाँच, आहरण एवं संवितरण, नजारत शाखा, सामान्य, बंदोबस्त अभिलेखागार, खनिज शाखा के रिफन्ड बिलों पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर, नोडल अधिकारी आयोध्याबस्ती योजना, जे.सी.शाखा, रीडर टू कलेक्टर शाखा, सूचना का अधिकार तथा कलेक्टर द्वारा सौंपे गये कार्य करेंगे । डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे को सौंपे गये दण्डाधिकारी कार्य, तकाबी, पुनर्वास, भू अभिलेख शाखा, भू प्रबंधन, भू व्यपर्वतन शाखा, महिला उत्पीड़न शाखा, 15 एवं 20 सूत्रीय शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा, एस.डब्ल्यू शाखा, राजस्व लेखा शाखा, नापतौल एवं श्रम शाखा तथा सूखा राहत एवं आपदा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है । इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री शेख साबिर हुसैन को नगर पालिका सीमा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्य, विभागीय जाँच अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक शाखा- दो, नोडल आफीसर यातायात परिवहन, माफी औकाफ शाखा, शिकायत शाखा, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री, मंत्री, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त जाँच एवं अन्य आयोगों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाखा, स्वेच्छानुदान शाखा, ए.एस.जी.व ए.एस.आर. शाखा तथा शस्त्र शाखा का कार्य दिया गया है । डिप्टी कलेक्टर श्री रोहन सक्सेना अल्प बचत शाखा, कलेक्टर की ओर से एस.ए.एस.एवं. एम.पी.के.वी.वाई एजेन्टों की एजेन्सी का नवीनीकरण, प्रतिलिपिशाखा, आवक जावक शाखा, टंकण शाखा, जनगणना शाखा, लाइब्रेरी एवं प्रपत्र, केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में कलेक्टर के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, वरिष्ठ लिपिक एस.सी.-एक शाखा, लाइब्रेरी / राजस्व अभिलेखागार के प्रभारी होंगे। कलेक्टर द्वारा लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: