गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

निगम परिषद की बैठक शोक श्रध्दांजलि प्रस्तुत कर स्थगित की गई

निगम परिषद की बैठक शोक श्रध्दांजलि प्रस्तुत कर स्थगित की गई

ग्वालियर दिनांक 24.12.2008: निगम परिषद की बैठक आज दिनांक 24.12.2008 को अपरान्ह 3.00 बजे से जलबिहार स्थित परिषद सभागार में पेनल सभापति विनोद अष्टैया की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई। बैठक में पूर्व महापौर श्री जगदीश गुप्ता एवं श्री पूरन सिंह पलैया तथा मुम्बई में आंतकी हमले के दौरान शहीद हुये विशेष सैन्य एवं पुलिस बल के अधिकारी आदि, पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री श्री सुनील नायक, श्रीमती पुष्पा नामदेव पार्षद के ससुर एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश नामदेव के पिता श्री देवी सिंह नामदेव, पार्षद नरेन्द्र सिंह के भाई श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, विधायक लाखन सिंह की मां श्रीमती अशर्फी बाई, 20-सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया की माताजी श्रीमती भंवर देवी पवैया, प्रसिध्द कॉलोनाईजर श्री हरिशंकर गोयल, संघ प्रचारक श्री बाबा साहेब नातू को विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित कर 29.12.2008 को 3.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई।

       श्रध्दांजलि सभा से पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा पूर्व महापौर स्व0 जगदीश गुप्ता को निसंकलक राजनीतिक और मान0 पूरन सिंह पलैया को जन-जन के नेता बताते हुये उनके द्वारा पिछड़ी और दलित बस्तियों में हुये कार्यों की प्रशंसा करते हुये परिषद की ओर से उन्हें श्रध्दांजलि भेट की गई। श्री शेजवलकर ने कहा कि मानव की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में से शहर के नागरिकों को मकान उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी कालोनाईजर हरिशंकर गोयल के निधन से भी नगर को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने बम्बई में 89 घण्टे के संग्राम में शहीद हुये 200 नागरिकों, पुलिस बल, सैन्य बल को भी श्रध्दांजलि दी।

       श्री शेजवलकर के अतिरिक्त प्रतिपक्ष के सुधीर गुप्ता एवं केशव मांझी द्वारा भी पूरन सिंह पलेया एवं जगदीश गुप्त सहित उपरोक्त व्यक्तियों को अपनी श्रध्दांजलि दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: