गुरुवार, 23 जुलाई 2009

जिला न्यायालय में 25 जुलाई को लोक अदालत लगेगी

जिला न्यायालय में 25 जुलाई को लोक अदालत लगेगी

ग्वालियर 22 जुलाई 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को प्रात: 11 बजे से जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये पाँच खण्डपीठ गठित की गईं हैं।

      जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री आर के. जैन ने बताया कि लोक अदालत में नवम अपर जिला न्यायाधीश श्री ए के. सुहाने की खण्डपीठ, मोटरयान दुर्घटना क्लेम तथा सिविल व आपराधिक प्रकरणों का निराकरण करेगी। मोटरयान दुर्घटना क्लेम प्रकरणों में खासकर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं ओरियेण्टल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इसी तरह अपर जिला न्यायाधीश श्री आर पी. सोनी खण्डपीठ क्रमांक-दो के पीठासीन अधिकारी बनाये गये हैं। इस पीठ द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। खण्डपीठ क्रमांक-तीन के पीठासीन अधिकारी व व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर के. जैन द्वारा सिविल प्रकरणों का समाधान करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक- चार के पीठासीन अधिकारी एवं जे एम एफ सी. श्री अभिषेक गोयल द्वारा आपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। खण्डपीठ क्रमांक-पाँच के पीठासीन अधिकारी एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री एस के. जैन द्वारा आई सी आई सी आई. बैंक के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण होगा। सभी संबंधित पक्षकारों से इस लोक अदालत से लाभ उठाने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: