शनिवार, 11 जुलाई 2009

ग्वालियर क्षेत्र में जलप्रदाय का समय बदला

ग्वालियर क्षेत्र में जलप्रदाय का समय बदला

ग्वालियर दिनांक 10.07.2009- विद्युत कटौती के समय में परिवर्तन के कारण उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में पेयजल प्रदाय का समय बदल दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी सहायकयंत्री उपनगर ग्वालियर द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई उन्होंने बताया कि उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के किला रोड, लोहामण्डी, रमटापुरा, गुदड़ी मौहल्ला, सेवानगर आदि क्षेत्रों में विद्युत कटौती के समय जलप्रदाय होने से अंतिम छोर तक पानी कम दबाव से पहुंचता था।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निर्देश पर इन क्षेत्रों में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये प्रात: 04.30 बजे से 05.15 बजे तक पेयजल सप्लाई के निर्देश दिये गये हैं। इसी के साथ रविनगर, विकास नगर और प्रेमनगर क्षेत्र में जलप्रदाय प्रात: 05.15 से 06.00 बजे तक किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: